Homechildcare.in
गर्भावस्था के दौरान महिलाएं ऐसी कुछ छोटी-छोटी गलतियाँ करती है, जो उनके लिए काफी हानिकारक साबित होती है ।
गर्भावस्था के दौरान महिलाएं व्यायाम करने से परहेज करती दिखती है, शायद उन्हें लगता है ऐसा करने से गर्भ में पल रहे शिशु को हानी हो सकती है ।
गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं का अपने वजन के अनुशाषित मात्रा से अधिक भोजन करना ।
विशेषज्ञों द्वारा किये गये अध्ययन से यह बात सामने आई है की, 85% महिलाएं गर्भावस्था के दौरान फ्लू का टिका नहीं लगवाती।
महिलाएं गर्भावस्था को अलग नजरियें से देखती है, इसलिए वे खुद को किसी बंधन में होने का अनुभव करती है।
गर्भावस्था के दौरान पर्याप्त नींद सभी महिलाओं के लिए आवश्यक है, लेकिन अध्ययन से यह पता चला है की कई महिलाएं इस दौरान पर्याप्त नींद नही लेती।
गर्भावस्था के दौरान नकारात्मक बातों की गहरी सोच के कारण अधिकतर महिलाएं अपना समय काफी तनाव से गुजारती है।
गर्भावस्था के दौरान जरूरत से ज्यादा दवाइयों और विटामिन का सेवन करना महिलाओं और शिशु दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है।
गर्भावस्था में तनाव से बचने के लिए महिलाएं नशीली चीजों का सेवन करती है, यह एक गलत और हानिकारक विचार है।
गर्भावस्थाके दौरान शारीरिक निष्क्रियता किसी भी गर्भवती महिला के लिए हानिकारक है।
गर्भावस्थाके दौरान बाहरी चीजों के सेवन से, जैसे फ़ास्ट फ़ूड या जंक फ़ूड के सेवन से गर्भवती महिला को बचना चाहिए।
गर्भावस्थाके दौरान यह 10 गलतियों से बचना आप के और आप के पेट में पल रहे शिशु के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
गर्भावस्था से जुड़ें सभी लेख पढने के लिए हमारे HOME CHILD CARE पेज को भेंट दें ।
www.homechildcare.in