दांत निकलते समय होनेवाले दर्द से बच्चों को दें राहत - करें यह उपाय 

 4 से 7 महीने से बच्चे को दांत आना शुरू हो जाते है, और 24 से 30 महीने तक बच्चे को पूरे दांत आ जाते है। शिशु के दांतों को संख्या 20 होती है।

दांत निकलते वक्त बच्चे के मसूड़े फूलना, मसूड़ों में जलन, खुजली से बच्चे को दर्द होता है। साथ ही बच्चों में दस्त या कब्ज़ जैसी समस्या आ जाती है। 

अच्छे से धुला हुआ कपड़ा उस ठंडे पानी में भिगो कर अपने बच्चो के मसूड़ों पर हल्का हल्का दबाएं। उस से भी बच्चे को काफी आराम मिलता है।

आप बच्चे को फ्रीज में रखा हुआ ठंडा गाजर ता खीरा भी चबाने को दे सकते हो। उस से भी बच्चे के मसूड़ों को थोड़ा आराम मिलता है। 

बच्चे के दांत निकलते समय आप बच्चे को ज्यादा breast feeding कराएँ, इस से भी बच्चे को काफी आराम मिलता है।

कई लोगों का मानना है की calcarea phas टैबलेट्स teething के दौरान बच्चे को काफी आराम पहुंचाती है। 

अगर आप का शिशु 6 माह के ऊपर हो चूका है तो दांत निकलते समय बच्चे को प्रोटीनयुक्त आहार का सेवन कराएं।

अगर आप बच्चों के दांत निकलने सम्बन्धी विस्तृत जानकारी चाहते है तो Read More पर क्लिक कर हमारा यह आर्टिकल पढ़ें ।