भारत में बच्चों के covid-19 टीकाकरण की यह है स्थिति
जाने कब होगा भारत में बच्चों covid 19 का टीकाकरण
दुनिया भर के कई देश बच्चों के COVID टीकाकरण को मंजूरी देने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं।
दुनिया में बच्चों के covid 19 टीकाकरण की स्थिति
"बच्चों के लिए COVID-19 टीकाकरण की शुरुआत कर ने का निर्णय बहुत सावधानी से लेने की आवश्यकता है।"
- स्वास्थ मंत्री (भारत)
12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए Zydus Cadila द्वारा विकसित की गयी ZyCoV-D वैक्सीन को मंजूरी मिली है।
विशेषज्ञ समिति ने पिछले महीने 2 से 18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को मंजूरी देने की सिफारिश की है।
भारत में जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वायरस से सुरक्षा देने के लिए वैक्सीन लगनी शुरू हो गयी है।
विशेषज्ञों की माने तो..उमीद है की 12 साल के ऊपर बच्चों के लिए मार्च 2022 से covid-19 टीकाकरण शुरू हो सकता है।
यह थी भारत में बच्चो के covid 19 टीकाकरण की स्थिति
ऐसे ही नए विषयों को जानने के लिए हमारे वेबसाइट को भेंट दें।
Learn more