कैसे दें नवजात शिशु को feeding treatment
नवजात शिशु के feeding पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। जो शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरुरी है।
जन्म से लेकर 6 माह तक शिशु को माँ का दूध ही सम्पूर्ण आहार होता है, इस दौरान माँ के दूध के अलावा शिशु को कुछ भी नही देना चाहियें ।
मां का दूध बच्चे के लिए अमृत समान है। सबसे ज्यादा immunity मां के दूध से ही बढ़ती है। इसलिए मां का दूध ही बच्चे को पिलाना चाहिए।
अगर किसी कारण मां बच्चे को दूध नहीं पीला पा रही हो तो ही डॉक्टर्स की सलाह से formula feed देना चाहिए।
Feeding के बाद बच्चे को burping करना बहुत जरूरी होता है। जिसे हम डकार दिलाना भी बोलते है।
बच्चे को कंधे पर रख कर 2 से 3 मि. उसकी पीठ को थपथपाना होता है। Proper तरीक़े से burping कराना जरूरी होता है।
इस तरह से आप अपने नवजात शिशु को feeding treatment दे सकती है।
नवजात शिशु की देखभाल की सम्पूर्ण जानकारी के लिए
Read More
पर क्लिक करें।
Read More