ग्राइप वाटर क्या है?
एक ऐसा तरल पदार्थ है जो जिसमें सौंफ, मुलेठी, इलायची, कैमोमाइल, अदरक, नींबू बाम, शुद्ध पानी और ग्लिसरीन जैसी जड़ी-बूटियाँ होती है।
जिस का प्रयोग आम तौर पर शिशु के पेट फूलने, गैस की समस्या, दात निकलने के दर्द, शिशु को हिचकी की समस्या, कोलिक, अपच जैसे पेटदर्द के लिए किया जाता है।
अब तक ऐसी कोई भी वैज्ञानिक रिसर्च या किसी विशेषज्ञ की राय आज तक सामने नहीं आई है कि ग्राइप वाटर से शिशु को समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
Learn more