नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित होने वाली तकनीक

kangaroo mother care 

कांगारू मदर केयर  क्या है?

मां और शिशु के बीच स्किन-टू-स्किन कॉन्‍टेक्‍ट कंगारू केयर कहलाता है।

नवजात शिशु  को देखभाल और सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए, कंगारू मदर केयर की जरूरत होती है।

इस तकनीक से एक शिशु को माँ की गर्माहट, माँ का दूध और साथ ही माँ की सुरक्षा प्रदान होती है, जो कि हर बच्चे के लिए जरूरी है।

कांगारू मदर केयर से शिशु की नींद में सुधार होता है, साथ ही शिशु के हार्ट रेट को स्टेबलाइज करने में और ऑक्सीजनेशन में मदद मिलती है।

माँ की गर्मी और सुरक्षा बच्चे को अच्छी तरह से दूध पिने में मदद करती है और इस तरह बच्चे का वजन बढ़ाने में मदद मिलती है।

बच्चे से स्किन टू स्किन कांटेक्ट होने पर, मां का एंग्जाइटी लेवल कम हो जाता है, इसलिए केएमसी मां के लिए भी फायदेमंद है।

पेरेंट्स के साथ त्वचा का संपर्क होने से, बच्चे को शांति का एहसास होता है और पेरेंट्स के साथ उसके संबंध भी अच्छे होते हैं। 

अगर बच्चा Premature जन्मा हो तो ऐसे में कांगारू मदर केयर काफी फायदेमंद साबित होती है।

premature baby care के लिए आप हमारा सम्बन्धित आर्टिकल पढ़ सकते है।