HOME CHILD CARE की और से सभी भक्तों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
जानें महाशिवरात्रि पर्व पर शिवलिंग की पूजा कैसे करें ?
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय शिवलिंग को हथेलियों से रगड़ना चाहिए । इस उपाय से किसी की भी किस्मत बदल सकती हैं ।
महाशिवरात्रि के दिन चावल पकाएं और उन चावलों से शिवलिंग का श्रृंगार करें । इसके बाद पूजा करें । इससे मंगलदोष शांत होते हैं।
शिवलिंग पर रोज़ धतूरा चढाने से घर और संतान से जुडी समस्याएं दूर होती है । ये उपाय संतान को सभी कार्यों में सफलता दिलवाता है ।
जल में केसर मिलाएं और ये जल शिवलिंग पर चढ़ाएं । इस उपाय से विवाह और वैवाहिक जीवन से जुडी समस्याएं खत्म होती है ।
यदि आप बहुत जल्दी सफलता पाना चाहते हैं तो रोज़ पारे से बने छोटे से शिवलिंग की पूजा करें । पारद शिवलिंग बहुत चमत्कारी होता है ।
बीमारियों के कारण परेशानियां खत्म ही नहीं हो रही हैं तो पानी में दूध और काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं । ये उपाय रोज़ करें ।
कच्चे दूध में शक्कर मिलाएं और तांबे के लोटे से शिवलिंग पर रोज़ चढ़ाएं । इस उपाय से दिमाग तेज चलेगा और ज्ञान बढ़ेगा ।
नियमित रूप से ऐसे शिव मंदिर में दीपक जलाएं जो सुनसान स्थान पर हो । आप की सभी मनोकामना पूर्ण होगी ।
महाशिवरात्रि के अवसर पर यह विशेष जानकारी आप के लिए
pregnancy तथा child care से सम्बन्धित जानकारी के लिए हमारे page को follow करें ।
follow Page