पर पहली बार मां बन रही महिलाओं में का पेट 12 से 16 हफ्ते के बीच नजर आने लगता है, वहीं दूसरी बार मां बन रही महिलाओं का पेट इससे जल्दी भी दिख सकता है।
गर्भावस्था के पांचवे हफ्ते के शुरवात से ही शिशु के दिल की धड़कन शुरू हो जाती है। इलेक्ट्रॉनिक फीटल मॉनिटरिंग से बच्चे की धड़कन महसूस कर सकती हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान 16वें से 25वें सप्ताह के बीच एक माँ अपने शिशु की हलचल महसूस कर सकती है।
प्रेगनेंसी में उल्टी कब से शुरू होती है?
गर्भवती महिलाओं को पहली तिमाही के चौथे से छठे हफ्ते से ही उल्टी की दिक्कत होने लगती है। इस समय गर्भाशय में इंप्लांटेशन पूरा होता है।
शुक्राणु के संयोग से अंडे के फर्टिलाइजेशन के बाद, भ्रूण खुद को गर्भाशय की दीवार से जोड़ता है। आपके पीरियड्स होने के दस दिन पहले आप गर्भवती हो जाती हैं।