प्रेग्नेंट कैसे होते है?

 गर्भ धारण की सब से शुरवाती प्रोसेस जिस से गर्भ में भ्रूण का निर्माण होता है।

किसी भी महिला के माहवारी याने पीरियड का समय ६ से 7 दिन तक चलता है, जिस में छठें दिन रक्तस्त्राव बंद हो जाता है।

पीरियड्स के दिन समाप्त होते ही उस के बाद 7 से 14 दिनों का समय महिलाओं में अंडोत्‍सर्ग की प्रक्रिया शुरू होती है।

पीरियड के बाद कामोत्तेजना निर्माण होकर  8 से 14 दिनों के  दौरान महिला अपने पार्टनर के साथ  कामक्रीड़ा का आनंद लेती है।

कामक्रीड़ा के दौरान पार्टनर द्वारा छोड़ा गया Sperm योनि से गर्भाशय ग्रीवा और गर्भाशय के माध्यम से फैलोपियन ट्यूब से गुजरता है।

 फैलोपियन ट्यूब से अंडाशय तक पहुँच कर sperm अंडे का निषेचन करता है, जिस से अंडा अंडाशय में अपने कूप से टूट कर फैलोपियन ट्यूब में चला जाता है।

sperm अंडे में प्रवेश करने के लिए बाहरी झिल्ली से होकर गुजरता है, तो उनकी आनुवंशिक सामग्री एक नई कोशिका बनाने लगती है।

जिस से गर्भाशय में एक भ्रूण के विकास की प्रक्रिया आरंभ हो जाती है। इसे ही गर्भधारण या प्रेग्नेंट होना कहते है।

प्रेगनेंसी और सम्बन्धित विषयों से जुडी ख़ास और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए अधिक पढ़ें और साथ ही हमारे page को follow करें ।