सर्दी के मौसम में नवजात शिशु का रखें खास खयाल

सर्दी के मौसम में  नवजात शिशु के देखभाल के लिए खास टिप्स

सर्दियों के मौसम में नवजात शिशुओं की अधिक देखभाल करनी पड़ती है। नवजात शिशुओं की इम्युनिटी कमजोर होती है इसलिए उन्हें संक्रमण और बीमारी का खतरा ज़्यादा होता है।

सर्दियों के मौसम में नवजात शिशु की रोजाना तेल से मालिश करें। इससे उसकी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी और हड्डियों को भी आराम मिलेगा और शिशु का शरीर गर्म रहेगा।

सर्दियों के दिनों में शिशु को ठंड से बचाने के लिए मोटे और मुलायम कपड़े पहनाएँ लेकिन उसेअधिक कपड़ों से ना ढकें। साथ साथ  उसके हथेली, सिर और तलवे को ढंककर रखें।

शिशु के लिए सर्दियों की धूप बहुत जरुरी है। इससे शिशु को विटामिन डी मिलेगा जिससे उसकी हड्डियाँ मजबूत बनेंगी। सर्दियों में बच्चे को कुछ देर उसे धूप में लेकर जरूर रखें।

सर्दियों में अपने रूम का टेंपरेचर नॉर्मल रखना चाहिए इसके लिए आप बच्चे को ऐसे रूम में रखना चाहिए, जिस का टेंपरेचर आप अच्छे से मेंटेन कर रहे हो।

सर्दीयों के मौसम में नवजात के डायपर को बदलते रहना चाहिए। जल्दी डायपर न बदलने से नवजात को सर्दी जुकाम के साथ अन्य कई संक्रमण हो सकते हैं।

माँ के दूध से नवजात शिशु को को पोषण मिलता है और शरीर अंदर से गर्म रहता है। सर्दी में भी बच्चे को हर एक घंटे में ब्रेस्टफीड करवाती रहे।

बदलते मौसम में नवजात शिशु को खांसी,जुकाम का संक्रमण होने का डर रहता है। इसलिए सर्दियों की शुरुआत के पहले डॅाक्टर से अवश्य सलाह ले।

यह थे सर्दियों में नवजात शिशु का खयाल रखने के कुछ टिप्स

सर्दियों के मौसम में शिशु को होनेवाले सर्दी जुकाम के घरेलू उपाय जानने के लिए हमारे पेज को भेंट दें।