बच्चों के लिए सर्दी-जुकाम के 7 घरेलु इलाज

बच्चों के सर्दी जुकाम के लिए हमेशा  घरेलु इलाज काफी असरदार साबित होते है ।

लहसुन और अजवायन

लहसुन और अजवायन को तवे पर सेंक लें। और इसे Tait कपड़े में बांध कर इसकी पोटली बना लें। इस पोटली को शिशु के पास रख दे।

सरसों का तेल और लहसुन

सरसों के तेल में लहसुन को कददूकस कर या कुचल के गर्म कर लें। और ठंडा होने पर शिशु के गले पर, छाती पर और पैरों के तलवे पर लगाए।

तुलसी के पत्ते और आजवायन

तुलसी के पत्ते तोड़कर उस अच्छी तरह से कुचलकर पिसे हुए अजवाइन के साथ पानी में डालकर उबाल लें। इस पानी को बच्चे के सीने पर लगाए।

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्तों के रस की एक दो बूंदे आधा चम्मच मां के दूध में मिलाकर बच्चे को देने से बच्चे का जुकाम और कफ ठीक होता है। यह काफी असरदार उपाय है।

शहद और अदरक

माँ को शहद में अदरक के रस को मिलाकर खाना चाहिए। मां यदि यह सेवन करेगी तो उसके कुछ तत्व मां के दूध के साथ बच्चे को भी मिलेंगे। जिस से उसकी खासी और जुकाम ठीक हो सकता है।

शहद और हल्दी

पानी में हल्दी और थोड़ा शहद मिलाकर उसका लेप तैयार कर लें और ठंडा होने के बाद बच्चे के गर्दन और सीने पर लगाए।

शहद और हल्दी

बच्चों के नाक में 2 से 3 बूंद सरसों का तेल भी डाल सकते हो। यह काफ़ी पुराना तरीका है जो काफी Effective भी है। जिसे बच्चे को जल्दी आराम मिलता है।

यह थे बच्चों के लिए सर्दी-जुकाम के 7 घरेलु इलाज

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को भेंट कर सकते है।