बच्चे कब बोलते है?
कई बार माता-पिता अपने शिशु के बोलने की प्रक्रिया से काफी चिंतित रहते है। वह सोचते है की शिशु एक साल का हो गया है और अभी भी ठीक से बोल नही पाता? 2 साल का हो गया है अभी भी बोल नही पाता? आखिर बच्चे कब बोलते है? लेकिन माता-पिता या parents अपने बच्चे की बोलने की प्रक्रिया को समझ नही पातें और इसीलिए वह कई बार काफी परेशान से हो जाते है।
हम baby speech development in hindi के इस आर्टिकल में बच्चे कब बोलते है? तथा बच्चों के बोलने की प्रक्रिया को विशेषज्ञों की राय के द्वारा समझेंगे ताकि parents को यह ज्ञात हो जाए की उनका शिशु कितने दिनों में बोल सकता है और हमें उसे किस तरह से बोलने के लिए प्रेरित करना चाहियें
baby speech development in hindi कैसे होती है?
आप को पता है baby speech development in hindi कैसे होती है? बच्चे कब बोलते है? किसी भी शिशु के लिए सुनने, आवाज ग्रहण करने की क्षमता का विकास महिला के गर्भ से ही शुरू हो जाता है। गर्भ में ही शिशु माँ के शब्दों तथा आवाज को महसूस करता है जो उसके बोलने की क्षमता को विकसित करने के प्रथम चरण को स्पष्ट करता है। इसलिए आप को कई बार ऐसी सलाह दी जाती है की आप गर्भ में पल रहे शिशु के साथ बात करें। या कुछ अच्छा सुनें जिसे आप के पेट में पल रहा शिशु भी ग्रहण कर पायें।
शिशु के जन्म से लेकर 2 साल की उम्र तक, अधिकांश शिशु कई तरह के शब्दों को सीखते है, कई तरह के वाक्यों को समझते है और अपने विचार साझा करने के लिए कई शब्दों का प्रयोग भी करते है। आइए देखें कि जन्म से लेकर शिशु के आम बोल चाल तक की यह प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ती है? कितने दिनों में शिशु पूर्ण रूप से बोलने की क्षमता को ग्रहण करता है? और विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों में बोलने का विकास किस तरह से होता है?
baby speech development in hindi में हम सब से पहले विशेषज्ञों की बातों को समझते है।
जब आप का शिशु दों साल का हो जाता है तब आपका बच्चा पांच से छह शब्दों को या दों से तिन शब्द के एक पूर्ण वाक्यों को बोलने में सक्षम होता है। साथ ही इस दौरान शिशु कई सरल निर्देशों को समझकर पालन करने और बातचीत में सुने गए शब्दों को दोहराने में सक्षम हो जाता है।
चौथे साल तक आते आते आप का बच्च काफी अच्छे तरह से समझकर बोलने की क्षमता तक पहुँच जाता है। छोटे, सरल सवालों को पूछने के साथ साथ कई तरह के वाक्यों को एकसाथ बोलने में सक्षम हो जाता है। बच्चे द्वारा बोले गये शब्दों का उच्चारण अशुद्ध जरुर हो सकता है लेकिन यह कभी भी परेशानी वाली बात नही होती।
माता-पिता के लिए जरुरी बातें
baby speech development in hindi के इस आर्टिकल में हम ने आप को बच्चों के बोलने के क्रमिक विकास को बताया है। जिस से आप काफी निश्चिन्त हो सकते है। आप को यह समझना होगा की हर बच्चा अलग होता है। जरुरी नहीं की आप के पड़ोस में जो बच्चा है वह 2-3 साल में बोलना शुरूकिया है तो आप का भी शिशु उस उम्रे में बोलना शुरु कर देगा। और आप को चिंता करने की भी कोई बात नहीं की आप का बच्चा बोलेगा या नहीं।
किसी भी माता-पिता को यह जानना आवश्यक है जो शिशु के बोलने के विकास के लिए जरुरी है। जरुरी यह है की आप अपने शिशु को बोलने में कितनी मदद कर पा रहे हो। जरुरी है की आप अपने शिशु के साथ कितनी बातें करते हो? उसे किस तरह से चीजों के बारे में बताते हो? इस लिए किसी भी माता-पिता के लिए बच्चों के बोलने के लिए चिंता करने की आवश्यकता नही होती।
baby speech development in hindi इस आर्टिकल में हम ने आप के सवाल बच्चे कब बोलते है? इस का जबाब दिया है और कई विशेषज्ञों से बात कर उनके निष्कर्षों को आप के सामने प्रस्तुत किया है
- बच्चे का आईक्यू लेवल कैसे बढ़ाएं? पेरेंट्स जान लें यह 7 टिप्स
- hindu boy name in hindi | बच्चों के A to Z (with meaning) नामों की लिस्ट
- how to increase breast milk naturally at home माँ का दूध बढाने के घरेलु उपाय
- बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए 10 easy घरेलू नुस्खे।
- अपने शिशु की नींद का कैसे रखें खयाल, 5 important facts
- 1 month baby care 1 महीने के बच्चे की care कैसे करें?
- What are the ways of bathing a newborn baby in hindi
- 2 month baby care in hindi में जानें हम अपने baby का खयाल रखने के easy tips
- good habits for kids in hindi | यह 10 आदतें अपने बच्चों को अभी से लगाना शुरू करें।